मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Cyber crime awareness : वेरिफाई करने के बाद ही डाउनलोड करें साफ्टवेयर और एप्स

On: October 14, 2021 11:17 AM
Follow Us:

रेवाडी: सुनील चौहान। साइबर क्राईम थाना साउथ रेंज रेवाडी की टीम की तरफ से साइबर अपराध से बचने के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत बृहस्पतिवार को दिल्ली रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारियां दी गई। टीम में शामिल साइबर थाना के एसआइ राहुल, प्रधान सिपाही कुलदीप व सिपाही रोहित ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को कोई भी साफ्टवेयर और एप अपने मोबाईल में डाउलोड करने से पहेल अच्छी तरह से वैरिफाई करने के बारे मे बताया तथा ठगी से से बचने के उपाय सांझा किए।
उन्होंने कहा कि अपने फोन में हमेशा एप्स गुगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से डाउनलोड करें। अपने कंप्यूटर पर एप डाउनलोड करने से पहले रेटिंग वा रिव्यू देख ले। वेबसाइट का लिंक अच्छी तरह से जांच ले। किसी भी लिंक पर क्लिक कर कोई साफ्टवेयर डाउनलोड ना करे। अपने स्मार्ट फोन वा कंप्यूटर में एन्टीवायरस इन्सटाल करके रखे। अगर किसी डाउनलोडेड सोफ्टवेयर पर संदेह हो तो उसे वायरस टोटल (Viroustotal.com) पर चैक करे। एप को इन्स्टाल करते समय उसकी परमीशन अवश्य चैक कर ले और उसे अनचाही प्रमिशन ना दे। इससे आपका डेटा चोरी हो सकता है। छोटी-छोटी सावधानियां साइबर अपराधियों के हाथों ठगने से बचा सकती है।

यह भी पढ़ें  Chief Minister Vivah Shagun Yojana: शादी पंजीकरण करवाओ, 71 हजार ले जाओ: डीसी

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now