Cyber Crime: रेवाड़ी में फिर लगाया महिला को शातिर गिरोह ने 81 हजार का चूना, जानिए कैसे ?

CYBER CRIME

Cyber Crime: जिले में साइबर क्राइम नहीं थम रहा है। पुलिस की ओर से बार बार जागरूक करने के बावजूद साइबर अपराधी लोगों लगातार निशाना बना रहे है। एक बार शातिर अपराधियों ने नेहरूगढ़ की महिला ऋण देने का झांसा देकर 81 हजार रूपये की ठगी कर ली।

 

पुलिस को दी शिकायत में नेहरूगढ निवासी मंजीता ने बताया कि 23 दिसम्बर को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया, उनके फोन पर उसको बताया कि आपके पति ने ऋण के लिए अप्लाई किया था। बैंक की ओर से आपके पास रूपये भेजने है। ​खाता चैक करने के लिए आरोपित ने उसके खाते में एक रुपया भेजा।Cyber Crime

 

यू की ठगी: आरोपित ने कहा कि फोन मत काटना आपके खाते में चालीस हजार रूपये भेज दिए है। ये भी कहा कि इनमे से चार हजार रूपये रखकर 36 हजार वापस भेज दो। जब तक महिला अपने खात में बैलेस चैक करती की उसके खात से पैसे कटने लगे।Cyber Crime

 

महिला ने बताया कि उसके खाते पहली बार दस हजार, दूसरी बार 26 हजार, तीसरी बार में 20 हजार औ चोथी बार में 19 हजार रूपये काट दिए। ओवरआल उसके खाते से 81 हजार रूपये की ठगी हो गई।Cyber Crime

महिला ने ये बात अपनी पति को बताई। महिला ने बैंक डिटेल लेकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कोसली थाना पुलिस ने साइबर क्राइम के चलते मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।