Crime: ट्रक से मुक्त करवाए 112 गाय व बछडे

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कसौला चौक के निकट से गो टास्क फोर्स ने गायों से भरा एक बंद कंटेनर ट्रक पकड़ा है। कंटेनर ट्रक में गाय व बछड़ों को भरा हुआ था। गो-तस्कर ट्रक को छोड़ कर फरार होने में कामयाब हो गए। मुक्त कराई गई गायों व बछड़ों को गोशाला में भेज दिया गया है। सभी का उपचार किया जा रहा है। कसौला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rewari news: पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय यादव ने शहीद सूबेदार मेजर शमशेर को दी श्रद्धांजलि

पुलिस के अनुसार गो टास्क फोर्स के सदस्यों को सूचना मिली कि राजस्थान की तरफ से हाईवे पर एक कंटेनर ट्रक आ रहा है। ट्रक में गाय भरी हुई हैं और गोकशी के लिए ले जाई जा रही हैं। सूचना के आधार पर गो टास्क फोर्स के सदस्यों ने कसौला चौक के निकट एक ट्रक को रोक लिया। गो-तस्कर ट्रक को हाईवे की सर्विस लेन पर छोड़ कर फरार हो गए। सूचना के बाद डायल-112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई। ट्रक से पुलिस ने नौ गाय, नौ बछड़े, तीन बछिया व तीन सांड मुक्त कराए है।

Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव स्थगित, अब चुनाव होंगे 20 फरवरी को

ट्रक में तीन सांड मृत हालत में मिले हैं। गायों व बछड़ों के पैर व मुंह बांध कर ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने गाय व बछड़ों को धारूहेड़ा स्थित देवकी उपचारशाला में भेज दिया। कसौला थाना पुलिस ने गो टास्क फोर्स के सदस्य गौरव की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ गो संरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।