फल व सब्जियों रेट में कालाबाजारी करने वालों पर गिरगी गाज

BREAKING NEWS

मनमर्जी रेट लेने वालो की प्रशासन के पास करें शिकायत
रेवाड़ी, 20 मई। सुनील चौहान।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशों की अनुपालना में लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए निरंतर निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधीश के ओदशों की अनुपालना में मार्केट कमेटी रेवाड़ी द्वारा बुधवार को एक बार फिर सब्जियों व फलों के रेट निर्धारित किए गए हैं।

कोई भी फल एवं सब्जी विक्रेता निर्धारित कीमतों से अधिक भाव वसूल नहीं करेगा। अन्यथा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


इस प्रकार रहेंगे रेट: केला 30 से 40 रुपए दर्जन, अनार व अंगूर 55 से 65 रुपए प्रति किलोग्राम, आम 60 से 70 रूपए प्रति किलोग्राम तरबूज 15 से 20 व खरबुजा 20 से 25 रूपए प्रति किलोग्राम तय किए हैं। सब्जियों में आलू, करेला व शिमला मिर्च 20 से 25 रूपए, प्याज, टमाटर, घीया, पेठा, टिंडा, बैंगन व खीरा 15 से 20 रुपए, गोभी 30 से 35 रुपए, अदरक व लहसुन 70 से 80 रुपए, नींबू 50 से 60 रूपए, धनिया 25 से 30 रूपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किए गए हैं।


इन नंबरों पर ले मदद: बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274- 255214 पर संपर्क करें। किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन में कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।