Covid update Rewari: रेवाडी में फूटा कोरोना बम: एक दिन में आए 23 केस, आंकडा पहुंचा 66 पार

रेवाडी:

जिले मे कोरोना संक्रमण तेजी से बढता जा रहा है। गुरुवार को 23 नए केस मिले हैं जिसके चलते जिले मे कोरोना सं​क​क्रित मरीजो की संख्या 66 हो गई है। सबस अहम बात तो यह है कि बार बार प्रशासन की अपील के बावजूद लोग न तो मास्क लगा रहे तथा नही दो गज की दूरी बना रहे है। अगर लापरवाही इसी तरह जारी रही तो रेवाडी दोबारा से लोकडाउन लग सकता है।

Crime: एटीएम से छेडखानी करने व घर से सामान चोरी करने वाले चढे पुलिस के हाथ

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक रेवाड़ी में 2 अप्रैल 2021 से शुरू हुआ था। उस वक्त रोजाना औसतन 4 से 5 पॉजिटिव केस मिल रहे थे। उसके बाद हालात इस कदर खराब हुए कि रोजाना पॉजिटिव मिलने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचने लगा। हालात खराब होने पर हाहाकार मच गया था। ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 लोगों की निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। चूंकि अब तीसरी लहर का पीक साफ नजर आ रहा है। इसलिए इस बार आंकड़े खतरनाक स्थिति की तरफ इशारा कर रहे हैं, क्योंकि पिछले 7 दिन के अंदर 66 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।

Crime: नशा बेचने वाले को एक महिने की कारावास

बुधवार को ही जिले में एक साथ 15 तथा गुरुवार को 23 नए मामले सामने आए। वहीं 1300 से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग हैं। ऐसे में रोजाना मिलने वाले पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़ना तय है। थर्ड वेव पर काबू पाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।

Haryana crime: वर्दी के आड में पुलिसकर्मी बनकर 55 लाख रुपए ठगने वाले दबोचे

एक दिन पहले ही डीसी यशेन्द्र सिंह ने कोरोना से निपटने के लिए अहम बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सैंपलिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश भी दिए जा चुके हैं।