कोरोना से मरने वालो की संख्या हुई 134
रेवाड़ी : सुनील चौहान। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को फिर से 352 नए संक्रमण के मामले आए, जबकि मंगलवार को भी 300 से अधिक संक्रमित मिल थे। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे तो लोगों में कोरोनारोधी टीका लगवाने की होड़ भी मचने लगी है। विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लंबी कतार लग रही है। जिले में 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ होने से भी भीड़ ज्यादा बढ़ रही है। बुधवार को 352 संक्रमण के नए मामलों में से 56 विद्यार्थी शामिल हैं। इस दौरान 24 घंटे के दौरान पांच नागरिकों की कोविड संक्रमण से मौत हुई है। इसमें दो नागरिकों की घर पर, दो की सरकारी अस्पताल व एक की निजी अस्पताल में मौत हुई है। मरने वालों में दो महिला व तीन पुरुष हैं, जिनकी उम्र 31, 33, 40 64 व 89 वर्ष है। कोरोना संक्रमण को लेकर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। इस कारण भी संक्रमित नागरिकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तक 134 हो गई है।
वर्तमान में जिले में कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले 1,434 हैं। इनमें से 457 नागरिक विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं, वहीं 977 नागरिक घर पर एकांतवास में हैं। 24 घंटे के दौरान जिले में 61 नागरिक कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। 24 घंटे के दौरान 1,617 की हुई सैंपलिग जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 1,617 नागरिकों की सैंपलिग हुई। अब तक 3,583 की रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके साथ ही जिले में अब तक 2,19,975 नागरिकों की सैंपलिग हुई। इनमें से 2,05,304 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 14,671 की रिपोर्ट पाजीटिव है। इनमें से 13,103 नागरिक स्वस्थ हुए हैं।
Uncategorized