रेवाडी: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है। मंगलवार को एक बार फिर कोेरोनो ने डब्बल शतक लगा दिया है। मंगवार को 193 केस कोरोना के मिलने से जिले में 659 केस एक्टिव हो गए है।
Haryana News: इलेक्ट्रोपैथी से होता है बीमारी का जड से ईलाज: कंवर सिंह
डीसी यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर सीटीएम देवेन्द्र शर्मा ने प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय में स्थापित किए गए कोविड हेल्पलाइन 1950 कक्ष का निरीक्षण किया और स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए सरकार के साथ जिला प्रशासन भी पूरी सजगता व सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है।
Haryana News: अंतर्राष्ट्रीय कविता पाठ प्रतियोगिता मेंआईजीयू के छात्र गजानंद रहे प्रथम
सीटीएम ने कंट्रोल रूम में डयूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को गंभीरतापूर्वक डयूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के बारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में जिस स्टाफ की डयूटी लगाई जाती है उसका काम रहेगा कि कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करता है, तो सबसे पहले उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर नोट करें और उसे बिल्कुल सही व स्टीक जानकारी उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने आमजन का आह्वïान किया कि वे अपने घर सेे ही इन नंबर पर कोविड-19 से संबंधित जानकारी व मदद लें और अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर पर सातों दिन 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध हैं।
Theft: टीचर के घर में सेंध, तीन लाख नकदी व लाखो रूपए के जेवर चोरी
कोरोना का डटकर करे मुकाबला: डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश-प्रदेश के साथ-साथ रेवाड़ी भी मजबूती के साथ लड़ रहा है। देश में कोविड के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत पात्र लोगों को कोविड रोधी वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने की दिशा में रेवाड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला में सौ फिसदी लोगों को करोना की पहली डोज लग चुकी है और पात्र लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाने की दिशा में रेवाड़ी तेज से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर नहीं पडऩे देनी है।
Crime news: अवैध हथियार रखने व उपलब्ध करवाने वाले पांच बदमाश काबू
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन महाअभियान का एक वर्ष पूरा हो चुका है। इस महाअभियान में जिले की जनता ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए पूरा सहयोग दिया है और इस अभियान को सफल बनाया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व जिलावासियों को बधाई दी है और जल्द ही कोरोना की दोनों डोज के तहत शत-प्रतिशत जनता को कवर करने के लिए प्रेरित किया।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को रोकने के लिए वैक्सीन एक मजबूत सुरक्षा कवच है। जिला में कोरोना रोधी टीकाकरण सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क किया जा रहा है।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली सरकार प्रदर्शन को लेकर मौन
जिन लोगो ने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं करवाया या जिनकी दूसरी डोज लगनी है वे सभी अपना टीकाकरण नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क करवा सकते हैं। डीसी ने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। अब भी हमें सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की जरूरत है ताकि वायरस न फैल सके। साथ ही निर्धारित कोविड गाइड लाइन की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाए।
शत प्रतिशत लोगों को लग चुकी है पहली कोरोना डोज :
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिला में पात्र लोगों को शत प्रतिशत कोरोना की डोज लग चुकी है। इस अभियान के तहत जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा 15 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी कोरोना की डोज लगाई जा रही है।