रेवाड़ी: रेवाडी मे कोरोना संक्रमण बढता ही जा रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस बार कोरोना से मरने वालो की संख्या जीरो है। जिले में सोमवार को कोरोना के 135 नए पॉजिटिव केस मिले। राहत की बात यह है कि 190 ठीक भी हुए और आज पॉजिटिव मिले किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी। इसके साथ ही अब कुल 6 संक्रमित ही अस्पताल में भर्ती हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को पूरे जिले में 1344 सैंपल लिए गए, जिसमें 944 की रिपोर्ट पेंडिंग है। इसके साथ ही 135 नए पॉजिटिव मिले केस में शहर में 53, बावल में 14, मीरपुर में 32, नाहड़ में 6, गुरावड़ा में 17 और खोल एरिया में 13 पॉजिटिव केस शामिल हैं।
जिले में आज तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 22 हजार 936 हो गई है, जबकि 21 हजार 742 लोग ठीक हुए तो 258 लोगों की मौत हो चुकी है। चिंता की बात यह है कि पूरे दिन में सिर्फ 2 हजार 73 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई। साथ ही पॉजिटिविटी दर में हल्का उछाल भी हुआ है। जिले में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 4.07% पर पहुंच गई है।
Crime: अश्लील वीडियो रिकाॅर्ड: युवती युवक को कर रही ब्लैक मैल, मांग रही 15 लाख
936 एक्टिव केस:
जिले में फिलहाल 936 एक्टिव केस हैं, जिसमें 930 लोगों को घर में आइसोलेट किया गया है। सिर्फ 6 लोग ही प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। दो दिन के अंदर किसी भी पॉजिटिव को अस्पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ा। जबकि अस्पताल में भर्ती 3 संक्रमितों को आज छुट्टी भी मिली है। तीसरी लहर में अभी तक किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत नहीं हुई।














