तीसरी लहर के बाद धारूहेडा में अभी तक एक भी केस नहीं आयारेवाड़ी: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता ही जा रहा है। प्रतिदिन मिल रहे आंकडो के चलते कोरोना संक्रमण की रफ्तार दो दिन से कम जरूर हुई, लेकिन खतरा कम नहीं हुआ। सैंपलिंग के साथ ही वैक्सीनेशन अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को जिले में 123 कोरोना के नए पॉजिटिव केस मिले। इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 845 हो गई।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को जिले में 24 घंटे के अंदर पॉजिटिव मिले 123 लोगों में 49 शहर, 20 बावल, 39 मीरपुर, नाहड़, गुरावड़ा व खोल में 5-5 पॉजिटिव केस मिले है। जिले में पूरे दिन में सिर्फ 1212 सैंपल लिए गए है, जिसमें 849 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले में एक्टिव 845 केस में 841 घर में आइसोलेट है, जबकि सिर्फ 4 लोग ही अस्पताल में भर्ती है।
रिकार्ड 214 लोग ठीक हुए
मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 214 लोग संक्रमण से ठीक हुए है। जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 23 हजार 59 हो गई है, जबकि 21 हजार 956 लोग संक्रमण से ठीक हुए तो 258 लोगों की मौत हुई। जिले में तीसरी लहर के दौरान किसी भी व्यक्त की संक्रमण से मौत नहीं हुई है। चिंता की बात यह है कि 10 दिन पहले तक रोजाना 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। जबकि मंगलवार को सिर्फ 652 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।