Covid Health center : धारूहेडा की रीको कंपनी में बनेगा 100 बेड का डेडिकेटिड कोविड हैल्थ सैंटर

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में हर नागरिक निभाए गंभीरता से जिम्मेवारी:  एडीसी राहुल हुडडा
धारूहेडा:  धारूहेडा स्थित रीको कम्पनी में 100 बैड का डेडिकेटिड कोविड हैल्थ सैंटर बनाया जाएगा जिसमें 50 बैड आक्सीजन के होगें।
अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला सचिवालय में कोविड मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर मरीज को देने की जरूरत है या नहीं इसके लिए सिविल सर्जन सरकारी व निजी अस्पतालों के डाक्टरों की एक टीम गठित करें जो इस पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बैड कोरोना पॉजिटिव नागरिकों के लिए आरक्षित किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव नागरिकों को होम आईसोलेट किया जाएं साथ ही उनकी निरंतर निगरानी की जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना केसों की अधिक से अधिक कांटेक्ट ट्रेसिंग भी बढाई जाएं तथा संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तत्काल जांच कराई जाएं।
एडीसी ने कहा कि रेवाड़ी जिला में कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में अब हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन गंभीरता से करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी गाइडलाइन व नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि केवल आवश्यक कार्य से ही लोग अपने घर से बाहर निकलें। घर पर रहकर कोरोना संक्रमण चक्र को तोडने में आमजन अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करें तथा स्वयं भी कोरोना से बचाव के उपाय हेतु निर्धारित किए गए प्रोटोकॉल का पालन करें।
एडीसी ने कहा कि जिस प्रकार जिलावासियों ने कोरोना के पहले फेज में धैर्य का परिचय देते हुए कोरोना से दूरी बनाने में सजगता बरती थी ठीक उसी प्रकार कोरोना इस दूसरी लहर में एक बार फिर सभी को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव में स्वयं जिम्मेवारी निभाते हुए आगे बढना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखें और मास्क का उपयोग अवश्य करें। नियमों की अवहेलना करने वालों पर प्रशासन की पारखी नजर भी है।
एडीसी ने कहा कि सरकार की ओर से नाइट कफ्र्यू प्रदेशभर में लगाया गया है, ऐसे में जिला में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए हिदायत व मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है। कोविड-19 के संभावित खतरे के बारे में प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन द्वारा समय अनुसार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, सीटीएम रोहित कुमार, सीएमओ सुशील माही, डिप्टी सीएमओ डॉ विजय प्रकाश, डॉ दीपक, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।