मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: नगर परिषद मे भ्रष्टाचार का बोल बाला, कोई सुनने वाला नहीं

On: April 9, 2023 7:11 PM
Follow Us:

रेवाडी के विधायक चिरंजीव राव ने शिव कालोनी में सुनी समस्याएं

रेवाडी। शिव कालोनी में विधायक चिरंजीव राव ने नुक्कड सभा को संबोधित किया और लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने विधायक चिरंजीव राव के सामने बिजली, पानी, सडक, सीवरेज, कुडे की समस्या, कच्ची गलियों, बरसाती पानी इत्यादि समस्याओं को रखा। वार्ड वासियों की मुख्य मांगे थी कि उनके यहां कोई सामुदायिक भवन नही है।Haryana BJP News: ओबीसी ने चलाया गांव गांव चलो, घर घर चलो अभियान

रेलवे ओवर ब्रीज का रेलवे कालोनी वासी सही तरीके से प्रयोग नही कर पा रहे हैं, पीने का पानी दो दिन में एक बार आता है और वो भी मात्र 10 मिनट के लिए, शिव कालोनी में पानी की पाईप लाईन नही डाली गई हैं, सिविर ओवरफ्लो की समस्या है, सडकों टूटी पडी हैं इत्यादि।

यह भी पढ़ें  राजेंद्र चावला हत्याकांड : वारदात के आठ दिन बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं

विधायक चिरंजीव राव ने समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से बात भी की और प्रशासन की मदद से समस्याओं का समाधान के लिए आश्वासन भी दिया। राव ने कहा पानी के पानी की तो पूरे शहर को समस्या है मैंने विधानसभा में भी सवाल किया था कि शहर की जनसंख्या बढ चुकी है अब वाटर स्टोरेज ज्यादा होना चाहिए।

वार्ड की उपरोक्त समस्याएं किसी से छुपी नही हैं। नगर परिषद रेवाडी में भष्ट्राचार का बोलबाला है कोई भी कार्य करके खुश नही है। जनहित के कार्यों को भाजपा करना नही चाहती है, लोगों की समस्याएं से मौजूद सरकार को कोई सरोकार नही है। चुनाव में धर्म और जाति को बीच में ले आती है। पिछले 8 साल से रेवाडी की समस्याएं ज्यों की त्यों हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana News: पेयजल मांग पूरी करने को हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, ट्रीटेड वेस्ट वाटर से होगा संसाधनों का बेहतर उपयोग

Haryana News: रेवाड़ी की ममता बनेगी HPSC की सदस्य, 10 अप्रैल को लेगी शपथ
रेवाडी शहर को मूलभूत सुविधाएं नही मिल रही है। लेकिन अब लोगों की सभी समस्याओं के समाधान का समय आ गया है। अगले वर्ष चुनाव होने वाले हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी 80 से ज्यादा सीटें हरियाणा में जीतकर सरकार बनाएगी। प्रदेश सहित रेवाडी में खुशहाली आएगी और विकास का पहिया फिर से गति पकडेगा।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर मुकेश ठाकुर, के के सक्सेना, सचिन राव भुरथला, भूप सिंह, बलवीर सिंह, जनक रोहित, हरि सिंह, दलिप सिंह ठेकेदार, सतीश कुमार, राजेश खीची, सविता भार्गव, बाल किशन गोड, सुनील कुमार जैन, गजराज, प्रकाश दौचया, किशन लाल वत्स इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Haryana PM Modi: हरियाणा में आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इन बड़ी परियोजनाओं की देंगे सौगात, देखें पूरी लिस्ट

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now