मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: धारूहेड़ा सेक्टरों में आपूर्ति हो रहा दूषित पानी, गुस्साए लोगों ने दी चेतावनी

On: July 1, 2023 4:55 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियो की लापरवहाी का खामियाजा सेक्टरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। करीब एक माह घरों में गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है।

sector 6
धारूहेड़ा: सेक्टरों में पहुंच गए गंदे पानी का विरोध जताने पहुची महिलाएं

इतना ही नहीं तीन जगह सीवेरज क्षतिग्रस्त है, जिनसे दूषित पानी गलियो में जमा हो रहा है। शनिवार को महिलाओं ने रोष जाहिर किया। सेक्टरवासियों ने चेतावनी है अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे मजबूरन धरना प्रदर्शन करेंगी।Hero: अजीब तरीके से मनाई बृजमोहन मुंजाल की 100 वीं जयंती, जिसने देखा उसने ही कहा वाह!

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा सरकार ने बागवानी विभाग की 7 सेवाएं राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे में, देखें पूरी लिस्ट
घरों में आ रहा गंदा पानी

ganda pano

पिछले एक माह से लोगों को पेयजल के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए प्राइवेट कंपनियों के पानी के कैंपर खरीदने को मजबूर है। सेक्टरवासी ने बताया कि नलों से इतना गंदा पानी आ रहा है कि पानी से भयंकर बदबू आ रही है।हरियाणा रोडवेज बस चालकों ने अगर बदला रूट तो खैर नहीं

 


तीन जगह सीवरेज लिकेज

गंदे और बदबूदार पानी की के चलते बीमारियां पनपने का खतरा मंडरा रहा है।  परेशान महिलाए  (HSVP) एचएसवीपी के टूयूबबेल पर जाकर भी विरोध जताया। सेक्टरवासी लाला राजपूत, अनिल कुमार, रमेश शर्मा, करण शेखावत ने बताया कि पिछले करीब एक माह से घरों में गंदा पानी आ रहा है। यहां पर कोई एचएसवीपी के अधिकारी आते ही नहीं हैRewari: मालपुरा की सरपंच पति व ट्रांसपोर्टर पर कातिलाना हमला

यह भी पढ़ें  Haryana: अब सरकार को होने वाली आय का इतना हिस्सा मिलेगा पंचायतों को, हरियाणा सरकार ने किया ऐलान

सेक्टर छह के पास नजदीव शिव मंदिर के निकट तीन सीवरेज लिकेज है। जिसका गंदा पानी गलियों में जाम हो रहा है। सेक्टरो में हो रही दूषित पानी के जलभराव से पहले ही सेक्टरवासी परेशान है। अब पीने का पानी भी गंदा मिल रहा है।

shiv leakge

;;;;;;;;;;;;;;;;
सीवरेज को ठीक करवाया दिया जाएगा। गलियो में भिवाड़ी के पानी जलभराव से पेयजलापूर्ति दूषित हो रही है। चैक करवाया जा रहा है ताकि लिकेज को ठीक करवया जा सके।
रोहित, जेई एचएसवीपी धारूहेड़ा

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now