चंडीगढ़: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एम्स निर्माण की बाट जोर रहे लोगो का जल्द ही राहत मिलने वाले है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है।Haryana Pension Scheme: हरियाणा में कुंवारे ओर विधुरों की हुई मौज, अब घर बैठे मिलेगी इतनी पेंशन
सदन में दिया ये जबाव:
विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सदस्य व रेवाडी के विधायक चिरंजीवराव के एक सवाल का जवाब देते हुए, विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता में 40 लाख रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर 203 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।
विज ने कहा, “रेवाड़ी में एम्स निर्माण के लिए यह बहुमूल्य भूमि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को पट्टे पर दी गई है। परियोजना के लिए आवश्यक निवेश-पूर्व गतिविधियों में तेजी लाने के लिए एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेज लिमिटेड को 28 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नियुक्त किया गया था।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा सबसे बडी बात है कि इतनी बडी जिम्मेदारी वाली मुख्यमंत्री की सीट पर बैठे मुख्यमंत्री जी द्वारा सदन में झूठ बोलना कि एम्स की चार दीवारी हो चुकी है बडा ही निंदनीय है। एम्स के निमार्ण में देरी हो रही है लेकिन शिलान्यास में देरी समझ से परे है।
यदि भाजपा सरकार के मंशा एम्स बनवाने की है तो फिर एम्स का शिलान्यास क्यों नही हो रहा है, जबकि ग्रामिणों द्वारा 210 एकड जमीन स्वास्थ्य विभाग को स्वेच्छा से दी जा चुकी है।रेवाड़ी की छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर लहराया परचम
विधायक चिरंजीव राव ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा देनी वाली सरकार को एम्स के लिए सर्दी के मौसम में धरने पर बैठी बेटियां नही दिख रही है। जमीन की बाउंडरी के लिए 10 महिने का समय मांगा गया था जोकि जुलाई में समय पूरा हो चुका हैं। लेकिन बाउंडरी तो दुर की बात है अभी तक डीपीसी तक नही भरी गई है।
वहीं विधायक चिरंजीव राव ने कहा पिछले दिनों 940 करोड रूपये का टेंडर निकाला गया था जिसकी बिड की अंतिम तारिख 3 नवंबर थी जबकि 31 अक्टूबर को ही टेंडर रद्द कर दिया। सरकार ने यह भी नही बताया कि दोबारा से टेंडर कब लगाया जाएगा।Political News: अहीरवाल में बदलाव यात्रा से आम आदमी पार्टी ने ठोकी ताल : अनुराग ढांडा
सीएम ने दिया ये जबाव: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि रेवाड़ी में केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही एम्स स्थापित किया जाएगा। हरियाणा सरकार निरंतर केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को आगे बढ़ा रही है और टेंडर प्रक्रिया इत्यादि जल्द ही शुरू हो जाएगी।
एम्स के लिए चिह्नित जमीन वन विभाग की निकली, जिसके बाद नए सिरे से भूमि का चयन किया गया। तत्पश्चात एम्स के निर्माण के लिए जमीन की खरीद करके केंद्र सरकार को पट्टे पर दी जा चुकी है। वहां चारदीवारी बनाई जा चुकी है। एम्स बनाने का कार्य केंद्र सरकार का है और टेंडर आमंत्रित करने जैसी प्रक्रिया जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा पूरी की जाएगी और जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू