नूंह/ रेवाड़ी : नूंह के जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में सीएम फ्लाइंग (CM Flying) ने बुधवार सुबह औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी गैर हाजिर मिले। वहीं दूसरी ओर विभाग में हड़कंप भी मच गया।
Rewari: नंदरामपुरबास के प्राइमरी स्कूल में चोरी, CCTV में कैद हुई फुटेज

बुधवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी से एएसआई सचिन कुमार और नूंह तहसीलदार तरुण प्रकाश बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम नियुक्त करके जनस्वास्थ्य विभाग नूंह के एक्सईएन कार्यालय डिविजन-1 और एसडीओ कार्यालय सब डिविजन-2 जनस्वास्थ्य विभाग नूंह का औचक निरीक्षण किया।
Dharuhera: अमित नेगी ने बेडमिंटन में जीता गोल्ड
इस निरीक्षण के दौरान एक्सईएन कार्यालय से सहायक बद्दल सैनी सुबह 9:10 पर हाजिर पाए गए। जिसको साथ लेकर दोनों कार्यालय का निरीक्षण किया तो 9:30 बजे तक एक्सईएन कार्यालय से XEN प्रदीप कुमार, SDC मोहम्मद इमरान, क्लर्क संजय कुमार, अमन, अनुरेखक गिरिराज, Peon सतपाल, DAO तपनडे गैरहाजिर मिले
।राजस्थान में डीजे गाने को लेकर विवाद: अंधाधुंध फायरिंग, रेवाड़ी के बाराती की मौत
वहीं एसडीओ कार्यालय सब डिविजन-2 से SDO आबिद हुसैन, JE परवेज, JE अशोक, SDC चेतन शर्मा, HKRN मनजीत, HKRN चरण सिंह, HKRN दीपिका शर्मा गैरहाजिर मिले। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी से एएसआई सचिन कुमार ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के गैरहाजिर अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट सीएम कार्यालय में भेज दी गई है
















