मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari CM Flying Raid: अवैध खनन के चलते एक दबोचा, मची अफरा तफरी

On: December 11, 2022 11:00 AM
Follow Us:

हरियाणा: जिले रेवाडी के गांव रानौली-प्राणपुरा में कुछ लोग लंबे समय से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना पाकर सीएम प्लाईंग ने रेड की कुछ लोग अपने वाहनों के साथ भाग गए जबकि एक आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया।

Haryana News: नई साल में राशन वितरण को लेकर होगा बडा बदलाव, जानिए क्यों ?

नही थम रहा अवैध खनन: अवैध खनन के बाजवूद जिले में मिट्टी के खनन का खेल नहीं रूक रहा है।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की मिलीभगत से अवैध रूप से मिट्टी के खनन का खेल जारी है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते नेछापा मारकर रानौली-प्राणपुर गांव से शाहपुर निवासी व्यक्ति को काबू कर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य सामान जब्त किया है। टीम को देखकर कुछ लोग अपने वाहनों को लेकर भाग गए।

यह भी पढ़ें  Haryana Transfer: हरियाणा में इन तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें इनकी पूरी लिस्ट

MITTI 11zon

इस गांव में खनन जारी: ग्रामीण क्षेत्रों में माफिया से साठगांठ कर कुछ लोग किसानों को मोटी रकम का लालच देकर मिट्टी के अवैध खनन का खेल को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। अवैध रूप से मिट्टी का खनन किसानों की कमर तोड़ रहा है।

Haryana News: नई साल में राशन वितरण को लेकर होगा बडा बदलाव, जानिए क्यों ?
माफिया ने चार फीट के समझौते पर 10 फीट तक मिट्टी का खनन कर खेतों को तालाब बना दिया है। बारिश का पानी भरने से ये गड्ढे जानलेवा हो गए हैं। किसान इसकी शिकायत करते हैं तो माफिया उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। उनकी बेबसी तब और बढ़ जाती है, जब जिम्मेदार अफसर भी कार्रवाई के बजाय हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाते हैं।

यह भी पढ़ें  मौसम में गर्माहट किसानो की उडी नींद

पूरे जिले में खनन जारी
बावल, कोसली, धारूहेड़ा, कुंड व जाटूसाना में चल रहा खनन का खेल
पिछले कई वर्षो से बावल, कोसली, धारूहेड़ा, कुंड व जाटूसाना क्षेत्र में आने वाले गांवों में मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। सबसे ज्यादा खनन बावल व धारूहेड़ा में हुआ है। यहां एक ही स्थान पर 5 से लेकर 10 फीट गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं।

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now