मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

CM खट्‌टर की रैली: अहीरवाल में 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और 5 का किया उद्घाटन

On: November 26, 2021 9:28 AM
Follow Us:

हरियाणा: सुनील चौहान। रेवाड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विकास रैली शुरू हो चुकी है। रैली के मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, को बैंक के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव मौजूद है। रैली स्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।FB IMG 1637919664655

सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। रैली स्थल को जाने वाले रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों के तैनात किया गया है। इतना ही नहीं टूटी सड़कों को ठीक किया गया है। इसके साथ ही डीसी ने रेवाड़ी जिले में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है। बता दें कि बावल में इससे पहले वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री की रैली हुई थी, जिसमें मनेठी एम्स की घोषणा की गई थी। लेकिन एम्स का आज तक शिलान्यास नहीं हो पाया है। हालांकि एम्स की तमाम अड़चनें अब दूर हो चुकी है। शुक्रवार को होने वाली विकास रैली में भी अहीरवाल को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।IMG 20211126 WA0118

यह भी पढ़ें  Rewari news: नप ईओ को बुलाकर दिखाए नेहरू पार्क के हालात, आश्वासन मिला: सप्ताह में एक दिन सफाई होगी

ड्रोन उड़ाने पर रोक:

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बावल की सब्जी मंडी में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टि से आईपीसी 1973 की धारा 144 के तहत जिला रेवाड़ी में किसी भी प्रकार से ड्रोन सिस्टम उड़ाने पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिला में यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर 26 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे।.                                          संबंधित उपमंडल अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों की सख्ती से पालना करना सुनश्चित करेंगे। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

  1. FB IMG 1637919658609
यह भी पढ़ें  Haryana News: अब IPL की तर्ज पर होगा JPL, कैदी दिखाएगे प्रतिभा

 

IMG 20211126 WA0118 1

इन योजनाओं का किया उद्घाटन
– राव बिरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कालेज जैनाबाद में कैंटीन ब्लॉक

– गांव रामपुरा में 33केवी सब स्टेशन

– गांव बास बिटौडी में 33केवी सब स्टेशन

– बावल रेलवे स्टेशन रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

– भडंगी राजगढ़ से धारण फिरनी

– नंदरामपुरबांस-जड़थल से नंदरामपुरबास गढ़ी

– राजगढ़ से कुतीना राजस्थान बोर्डर

– काठूवास से बोलनी

– रेवाड़ी कोटकासिम रोड़ से लौधाना

– खेड़ी मोतला वाटर वर्क्स से लोक निर्माण रोड़ तक गढ़ी से बग्थला सडक़ निर्माण कार्य

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: हरियाणा में सर्दी ने दी दस्तक, हिसार-महेंद्रगढ़ में तापमान 7.6 डिग्री तक पहुंचा, ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

– करावरा मानकपुर से नूरपुर

– नांगल कुमरोधा से मोतला कलां

– शादीपुर से जखाला की ढाणी तक सडक़ मार्ग

– राजकीय महिला महाविद्यालय बावल के नए भवन का निर्माण

– रेवाड़ी-शाहजांहपुर रोड का सुधारीकरण

– लेवल क्रासिंग 61 रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे लाइन क्रासिंग पर चार मार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण

– गांव रामपुरा में वेयरहाउस कॉम्पलैक्स

– रामपुरा में हैफेड ऑयल मिल का हुआ शिलान्यास।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now