Haryana: Sector 4 Rewari में चलाया सफाई अभियान, MLA Laxman Yadav ने कही ये बात

RWA SAFAI REWARI

Haryana : आरडब्लूए सेक्टर चार की ओर से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को सेक्टर 4 में शॉपिंग कंपलेक्स में सफाई अभियान चलाकर इस कार्यक्रम का छठा पड़ाव पूरा हुआ ।

RWA SAFAI REWARI

आरडब्लूए सेक्टर चार के प्रधान सुरेद्र यादव ने बताया कि कार्यक्रम का नेतृत्व रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया । विधायक लक्ष्मण यादव ने सफाई अभियान ज्यादा से ज्यादा लोगों केा सहयोग होना चाहिए। अपने शहर को सुदंर बनाया जा सके।

SHAPATH SAFAI REWARI

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी व्यवस्था या तंत्र के अलावा आम नागरिकों को प्रेरित करना ,सफाई के लिए सचेत करना। इसके महत्व को समझना और अधिक से अधिक सफाई के प्रति जिम्मेवारी का एहसास करवाना हैं

शहर के सेक्टर 3, सेक्टर 1 और सेक्टर 5 के संगठन अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ इस सफाई उत्सव में भाग लेने पहुंचे। आरडब्लूए के मेंबरों ने भी सफाई में सहयोग देकर सफाई कर्मचारियों को मनोबल बढाया।