Rewari Crime : बावल स्थित स्कूल (Bawal school) में एक छात्र ने सहपाठी (student) पर तेजधार हथियार से हमला( Attack with sharp weapone) कर दिया। हमलावर छात्र वारदात के बाद फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल 9Injured Student छात्र को गुरुग्राम रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Ram Rahim: फरलो मामले में सुनवाई अब 23 को: हरियाणा सरकार को देना है हाईकोर्ट में जवाब
पुलिस के अनुसार, बावल के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार दोपहर क्लास चल रही थी। हिम्मत और पंकज 12वीं कक्षा में साइंस संकाय के छात्र हैं। सोमवार दोपहर क्लास रूम में शिक्षक पढ़ा रहे थे और हिम्मत वहां बैठ पढ़ाई कर रहा था। उसी समय सहपाठी छात्र पंकज अपने एक दोस्त के साथ क्लास रूम में पहुंचा।
Panipat fast track Court: बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को 20 साल की कारावास
छात्र हिम्मत के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। आरोपी ने उस पर 2 बार वार किया और वहां से भाग गया। इस दौरान क्लास रूम में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में दहशत फैल गई। वहीं छात्र हिम्मत लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। फौरन उसे शिक्षक बावल सीएचसी में लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जहां हिम्मत की हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत रेफर कर दिया।
Murder: ऐसी क्या थी मजबूरी, नाबालिक ने पिता को ही उतार दिया मौत के घाट
परिजन उसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल लेकर गए है। वहीं सूचना के बाद स्कूल पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
हालांकि अभी घायल छात्र हिम्मत के बयान दर्ज नहीं हुए है। उसके बयान दर्ज होने के बाद ही वारदात की असली वजह सामने आ पाएगी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था। हमले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।