Chor arrested: सरकारी कंटेनर से प्लास्टिक कट्टे चोरी करते रंगें हाथ दो आरोपी काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। मसानी स्थित कंटेनर डिपो में रखे प्लास्टिक के कट्टे चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रोहतक जिले के गाँव सांघेड़ा निवासी धर्मबीर व राजस्थान के अलवर जिले के मौहल्ला आकापुरा निवासी सोनू के रूप में हुई है। जाँचकर्ता प्रधान सिपाही सुनील कुमार ने बतलाया की शिकायतकर्ता अशोक कुमार प्रबंधक, हरियाणा वन विकास निगम रेवाड़ी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि गत 15 जुलाई को मसानी कैम्पस के पास लगती हुई भुमी मे विभाग का कंटेनर खड़ा हुआ था। जिसमे सरकारी सामान रखा हुआ है। एक पिकअप गाड़ी में 02 व्यक्ति सवार होकर आये और सरकारी कंटेनर से प्लास्टिक के कट्टे चोरी करके अपनी पिकअप मे डालने लगे। हमारे विभाग के चपड़ासी संजय कुमार ने उनको सामान चोरी करते देख लिया और इसकी सुचना मुझे दी। इसके बाद वह भी वहां पहुंचा तथा दोनों आरोपियों को काबू करके उनका नाम-पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम सोनु पुत्र बिशम्बर निवासी मौहल्ला आकापुरा जिला अलवर राजस्थान हाल किराएदार गोयल कॉलोनी धारूहेड़ा रेवाड़ी व धर्मबीर पुत्र कृष्ण निवासी गाँव सांघेडा जिला रोहतक हाल किराएदार मनसा चौक गाँधी कुटीर भिवाड़ी राजस्थान बतलाया। इसी बीच भीड़ एकत्र होने लगी। जिसका फायदा उठाकर उनमे से एक आरोपी सोनु पुत्र बिशम्बर मौके से फरार हो गया। इसके बाद उसने सूचना पुलिस को दी। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा एक आरोपी धर्मबीर पुत्र कृष्ण निवासी गाँव सांघेडा जिला रोहतक हाल किराएदार मनसा चौक गाँधी कुटीर भिवाड़ी राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है तथा चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी को भी कब्जा पुलिस में लिया गया है। इसके कुछ ही समय बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी सोनु पुत्र बिशम्बर निवासी गाँव आकापुरा जिला अलवर राजस्थान को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।