Dharuhera: यहां के हरि नगर स्थिज राजकीय प्राइमरी स्कूल में 15 अगस्त हर्षोंल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि में जितेंद्र यादव नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद , देवेंदर, शारीरिक ज़िला सह-प्रमुख संघ , सुभाष सैनी, सेवा ज़िला सह – प्रमुख और धर्मपाल, आर डब्लू उप प्रधान सेक्टर 4 उपस्थित रहे ।
स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किए । देवेंद्र ने बच्चों को देश को बताया की हमें आज़ादी कैसे मिली और हमें अपने देश पर हुए शहीद नमन करे ।
जितेंद्र ने कहा कि अगर राष्ट्र है तो हम है अगर राष्ट्र नहीं तो हम नहीं । स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ का धन्यवाद किया इतने अच्छे कार्यक्रम के लिए और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।
सुभाष ने कहा की हमें अपने राष्ट्र की हरदम रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए ।छोटे छोटे बच्चों को गिफ्ट और लड्डू दिये गये । स्कूल के पूरा स्टाफ और बच्चों के माता पिता विशेष तोर पर उपस्थित रहे ।