Rewari Crime: महिला से ठगी करने वाला दो दिन रिमांड पर

atm chor

रेवाडी: दिल्ली की रहने वाली ज्योति ने बताया कि 30 अक्टूबर का गुरावडा आए थे। पाल्हवास चौक पर उसका पति जूस लेने चला गया तथा वह एटीएम मे केश निकालने आए गई।हरियाणा में ADO भर्ती को लेकर वायरल मैसेज का जानिए सच

सीआइए धारूहेड़ा ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने के एक और आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान जिला पलवल के गांव धीरणकी निवासी शाकिब उर्फ कालू पुत्र आयूब के रूप मे हुई है।

अनोखा मामला: PPP में बना दिया मृतक, साबित करने के लिए पहुंचे DC Office Rewari
क्या था मामला: दिल्ली की रहने वाली ज्योति ने बताया कि 30 अक्टूबर का गुरावडा आए थे। पाल्हवास चौक पर उसका पति जूस लेने चला गया तथा वह एटीएम मे केश निकालने आए गई। एटीएम मे खडे दो युवको ने सहायता का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। उन्हेांने एटीएम कार्ड और बैंक की स्टेटमेन्ट देखी तो पता चला कि खाते से 85,000 हजार रुपये गायब है।

पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफतार कर लिया था। । मामले में शामिल दूसरक आरोपी शाकिब उर्फ कालू को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।