मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

अधिकांश बीमारियों की वजह बदलता खानपान: डा. अमित चौरसिया

On: October 2, 2023 11:48 AM
Follow Us:

धारूहेड़ा: यहां के सोहना रोड स्थित सिद्धि अस्पताल (Siddhi hospital Dharuhera) में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 400 से अधिक लोगों ने विभिन्न रोगों की जांच और उनसे संबंधी सलाह ली। शिविर में आर्टेमिस अस्पताल गुरुग्राम से आए रक्तचाप, हृदय रोग, हड्डी रोग, जनरल फिजिशियन और विशेष चिकित्सकों ने मरीजों को जांच के बाद उनकी बीमारी के स्तर, दवा, इलाज और उपलब्ध सुविधा की जानकारी दी।

74642 11zon
स्वास्थ्य जांच शिविर का रिबन काट कर उद्घाटन करते डा. अमित चौरसिया, डा. अंशु कुमार जैन और अन्य चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया। जांच शिविर के शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डा. रामकिंकर झा, डा. आशीष, डा. अमित चौरसिया, डा. अमिता नैथानी गायनी कैंसर, डा. शिल्पा दीनाचंद्रन ने मरीजों की निशुल्क जांच करने के बाद उनको जरूरी सलाह दी।91374 11zon

यह भी पढ़ें  NH 48 पर जलभराव से वाहनों के पहीय थमे

इस स्वास्थय जांच शिविर में पेन मैनेजमेंट के 33, स्त्री रोग के 40, हृदय रोग के 7, हड्डी रोग के 38 और जनरल फिजिशियन के डेढ़ सौ से अधिक मरीजों की जांच की गई। चिकित्सकों ने कहा कि सिद्धि अस्पताल धारूहेड़ा और आसपास के क्षेत्रवासियों को कम मूल्य पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा,

54421 11zon

इसके लिए आर्टेमिस और सिद्धि अस्पताल दोनों सहमत हुए हैं। इस सांझेदारी का ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। डा. जैन ने कहा कि अधिकांश बीमारियों की वजह बदलता खानपान है। आधुनिक दिखने के चक्कर में नशा करने की आदत व्यक्ति को रोगी बना रही है।Good News: रेवाड़ी से चंडीगढ़, जयपुर, मथुरा व खाटूश्याम जाना हुआ आसान, यहां देखिए टाइम टेबल

यह भी पढ़ें  Dharuhera accident: दूसरे दिन भी नही हुई पहचान, हाथ पर खुदा है सुशील कुमार

डा. अमिता नैथानी ने कहा कि किसी परिवार की अहम कड़ी महिलाएं हैं मगर वे अपने स्वास्थ्य जांच की ओर ध्यान नहीं देती। आम लोग किसी भी दर्द के महसूस होने पर केमिस्ट से दवा लेने को ही काफी समझते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। केंसर रोग को भी प्रारंभिक जांच से रोका जा सकता है मगर व्यक्ति को अपनी स्वास्थय रक्षा खुद करने के लिए जागरूक होना होगा।

84657 11zon

 

डा. अमित चौरसिया ने कहा कि अपने शरीर की देखभाल के भगवान से पहले खुद भी सोचना होगा। बीमार होने से बचाव की बात भी सोचनी चाहिए। डाक्टर आपके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हैं, मगर आपको भी अपनी सेहत की संभाल करनी होगी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में युवती ने खाया जहर, मरने से पहले इस शख्स पर लगाया रेप का आरोप, बोली- हिरोइन बनाने के लिए मुंबई ले गया था

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now