हरियाणा: बार बार लोगो को जागरूक करने के बाजवूद लोग शातिरो के चुंगल में फस ही जाते है। एक बार फिर हरियाणा के रेवाडी जिले के कस्बा धारूहेड़ा में सहायता करने झांसा देकर दो युवकों ने एटीएम कार्ड बदल लिया तथा उसके खाते से करीब 92 हजार रुपये निकाल लिए।Haryana: सीएम मनोहर लाल का धारूहेड़ा में तस्वीर देकर किया स्वागत

जानिए कैसे चला पता: धारूहेड़ा की प्रजापति कॉलोनी निवासी सुमन ने बताया कि उसने पांच दिन पहले उसने नया एटीएम कार्ड बनवाया था। उसका देवर एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए गया था। एटीएम बूथ पर खडे युवको ने सहायता का झांसा देकर कार्ड बदल लिया है।Haryana: अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
सुमन के मोबाइल पर 10-10 हजार रुपए निकलने के दो मैसेज आए। जो उसके होश उड गए। सुमन ने अपने देवर राहुल से पूछा कि आपने पैसे निकाले है तो उसने मना कर दिया। इसके बाद सुमन तुरंत बैंक की शाखा में पहुंचकर एटीएम कार्ड बंद कराया। आरोपियों ने बैंक खाते से 92 हजार रुपए निकाल लिए।
जब सुमन ने कार्ड चैक किया तो वह किसी ओर का था। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने सुमन की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

















