मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

कागजों में कैटल फ्री , रेवाड़ी में बेसहारा पशुओं का आंतक, देखिए वीडियो

On: July 17, 2023 7:23 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: हर साल नगर परिषद की ओर से बेसहारा पशुओं को पकडने के लिए लाखों खर्च किए जाते है। लेकिन शहर में धूम रहे पशुओं की संख्या ज्यों की त्यो है।  इतना ही नहीं पशुओं का आंतक जाने लेवा बना हुआ है।Rewari: धारूहेड़ा से छात्रा प्रेमी संग फरार

हो चुके है कई हादसे: ऐसा नहीं है ये पहला हादसा है। गौवंश के कारण रेवाडी वध धारूहेड़ा में काफी हादसे भी हो चुके हैं। कुछ साल पहले ठठेरा चौक पर एक सांड ने फोटोग्राफर  की जान ले ली थी। उसके बाद मुद्दा गर्माया तो गौवंश को पकड़ने का टेंडर छोड़ा गया। इस टेंडर पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन गौवंश आज भी सड़कों पर ही घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गेहूं गबन मामले में फूड इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

 

ब्रास मार्केट में गौवंश ने किया हमला
ये वीडियो रेवाड़ी शहर की ब्रास मार्केट में खाली पड़ी जमीन की है भाड़ावास रोड की तरफ से आने वाले रास्ते पर ब्रास मार्केट के पास लोग कचरा डालते हैं। शनिवार को एक युवक शॉर्टकट रास्ते के चक्कर में भाड़ावास रोड की तरफ से ब्रास मार्केट में बाइक पर आ रहा था। रास्ते में गाय व सांड का झुंड बैठा हुआ था। बेसहारा ने उस पर हमला बोल दिया।Flood News: बारिश का कहर, हरियाणा पंजाब में 27 जिलों में 56 ने तोडा दम

यह भी पढ़ें  Rewari News: राजकीय महाविद्यालय खरखडा में करियर विकल्प व्याख्यान आयोजित

 

बचाने आए युवक पर भी किया हमला
गोंंवश के हमले के बाद वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे छुडवाने का प्रयास किया तो इसी दौरान दूसरी गाय ने भी उसे टक्कर मारनी शुरू कर दी। बाइक सवार को दोनों गौवंश ने नीचे गिरा लिया और फिर उसे बुरी तरह पैरों से कुचल दिया।

cow 2

धारूहेड़ा में गोंवशो को लेकर बुरा हाल है। कई गौंवश ने हर दिन किसी ने को घायल करते ही रहते है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है। ये गोंवश स्कूल आते व जाते बच्चो का मारने ने नहीं चूकते है। कई महिलाएं व बच्चे भी घायल हो चुके है।Haryana News: कैथल में डीसी को सौंपा ज्ञापन , क्षेत्रिय समाज ने दी चेतावनी

यह भी पढ़ें  Jan Sahayak Help Me app: एक एप, सुविधाए अनेक, डाउनलोढ कर उठाए सरकारी सेवाओं का लाभ: डीसी

बता दें कि काफी साल पहले ही प्रशासन और नगर परिषद ने दावा करते हुए रेवाड़ी शहर को कैटल फ्री घोषित कर दिया था। हालांकि जमीनी हालात यह है कि शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं है, जहां पर बीच सड़क गौवंश घूमता नजर ना आए।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now