कोसली: दो युवकों ने बाइक पर एक बुजुर्ग कोLift देकर उसकी जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिए। इतना ही जेब तरासने के बाद आरोपियो ने बुजुर्ग को बीच रास्ते में ही उतार दिया।
Murder in Rewari: हलवाई की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टीकी निगाहें
कोसली पुलिस को दी शिकायत में भाकली निवासी प्रताप सिंह ने बताया की वह दोपहर करीब 12 बजे एसबीआई से 40 हजार रुपये निकले थे। इसमें से 20 हजार रुपये उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में जमा करा दिए थे। उन्होंने बताया कि जब वह पैदल घर की ओर से जा रहे थे।
लिफट देकर लगाया काटी जेब: वह जब घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनको उन्हें आगे तक छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया और उनकी जेब से 20 हजार निकाल लिए। रूपए निकालते ही बदमाशो ने फोन आने की बात कहते हुई बाइक रोकी तथा बुजुर्ग को बीच रास्ते में ही उतार दिया।Rewari crime: बुजुर्ग को Lift देकर तराशी जेब
मामला दर्ज कर जांच शुरू: कोसली थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। कोसली थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।