Haryana News: पीपीपी में त्रुटियां दुरुस्त करवाने के लगेंगे कैंप

PPP
हरियाणा: परिवार पहचान पत्र में केवल “जन्म तिथि (बुढापा पैशन भत्ता) वैरिफिकेशन से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से केंप लगाए जाएंगे।Rewari News: धारूहेडा फर्नीचर की दुकान में सेंघ, CCTV में कैद हुए चोर डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में 24 से 26 फरवरी तक खंड स्तर पर विशेष कैंप लेगेगे।अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी स्वप्निल, रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। Haryana Budget 2023: बुजुर्गो को तोहफा: अब इतनी आय वाले भी ले सकेगे बुढापा पेंशन, बसो में किराया लगेगा आधा परिवार पहचान पत्र को सरकार की विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य किया गया है। एडीसी ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निश्चित समय व तिथि पर कैम्प में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।