धारूहेड़ा: राजपूज सभा की बैठक नंदरामपुर बास रोड स्थित दुर्गा मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय सिंह राजावत की अध्यक्षता में हुई। राजपूत सभा धारूहेड़ा के अध्यक्ष चरण सिंह ने सभी लोगो को भाईचारा बढाने के लिए आगे आने की अपील रेवाड़ी लापता महिला सात माह बाद मिली, जानिए महिला ने क्या कहाकी.
उन्होंने कहा कि एकता में बल में है। इस मौके पर सामाजिक कुरूतियां से दूर रहने, बाल विवाह, दहेज प्रथा का विरोध करने का आहवान किया। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की। बैठक के समापन पर अपने अपने जन्म दिवस पर पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया गया।
Rewari: भिवाड़ी से आ रहे पानी के लिए कैप्टन परिवार जिम्मेदार
इस मौक़े पर उपाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, श्याम सुंदर , बीर सिंह, गंगा सिंह रण सिंह, राहुल राजपूत, रामबीर सिंह, दलीप सिंह, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, सतबीर सिंह, सरजीत सिंह, हरकेश, विश्वजीत सिंह आदि सभा से जुडे लोग उपस्थित थे।
















