हरियाणा: रोहतक डिपो की हरियाणा रोडवेज गुरूवार को रेवाडी शहर में एक बस क्रेन से टकरा गई। जिसमें 8 सवारियां घायल हो गई।। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।Rewari: धारूहेडा गौशाला को भेंट किया एक लाख का चैक
मौके पर पहुंची: जैसे ही हादसे की सूचना प्रशासन को मिली तो मोके पर सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा आनन फानन में आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत बस से निकालकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
बता दे कि गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे हरियाणा रोडवेज झज्जर डिपो की एक बस रेवाड़ी शहर से सवारियों को लेकर रोहतक जा रही थी। रेवाडी शहर से बस जैसे ही झज्जर रोड फ्लाई ओवर से नीचे उतरी तभी सड़क के बीच में खड़ी एक क्रेन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बस के अगले शीशे और क्षतिग्रस्त हो गई।
Jatusana NSS शिविर का समापन: स्वयंसेवकों को समाजसेवा करने के लिए किया प्रेरित
बडा हादसा टला: गनीमत यहीं हुई कि क्रेन आगे के हिस्से से टकराने से आगे का सीसा टूट गया। बस की गति कम होने से बस चालक ने तुरंत की ही बस का रोक लिया। अगर गति तेज होती तो बडा हादसा हो सकता था।