रेवाडी: चोरो ने गांव बधराणा में 2 घरों में सेंध लगाकर 3 लाख 80 हजार रुपए की नकदी व लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। इतना ही नही आरोपियो ने कमरो के बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया।रेवाडी डिपो की सात बसे हुई कंडम, इन रूटों पर बसो का संचालन बंद
पुलिस ने बताया गांव बधराणा निवासी वेदप्रकाश ने बताया सेना से रिटायर्ड कर्मचारी है। बीती रात को वह अपने कमरे में सो रहे थे। तड़के करीब 4 बजे वह उठे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। अपने बेटे संदीप को कॉल की तो पला कि उसके कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंधा हुआ है।
Haryana News: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष राठी का बेटा गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप
पडोसियो ने उनक कमरे खोले। चोर सोने का हार, चांदी का नथ, सोने का टीका, सोने के झुमके, सोने की नॉजपिन, सोने की 2 चेन, 2 अंगूठी, चांदी के सिक्के, चांदी की चूड़ियां, चांदी की चेन सहित लाखों रुपए के जेवरात व 3 लाख 75 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए।
दूसरे मकान में चोरी: चोरों ने राजेश के मकान में भी सेंध लगा दी। चोर घर से 10 चांदी के सिक्के, सोने के टॉप्स, चांदी की पायल व अन्य जेवरात और 5600 रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनो की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
धारूहेडा: मकान जहां से हुई चोरी

















