कोसली: कस्बा कोसली में चोरो ने बुधवार रात को एक मोबाइल शॉप में सेंध लगा दी। दुकान का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। चोर जाते जाते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी उखाड़ ले गए।Asian Wrestling Championships: हरियाणवी खिलाड़ियों ने लहराया परचम, हिंदुस्तान की झोली में डालें 7 मेडल
कस्बा के नाहड़ रोड पर मेन बाजार में मनोज कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल शॉप खुली हुई है। रात को दुकानदाार का ताला लगाकर घर चला गया था। जब सुबह वह दुकान पर आया तो ताला टूटा देख उसके होश उड गए।
Rajasthana news: प्रतिमा लगाने को लेकर दो जातियो में बबाल, जमकर हुई पत्थर बाजी, जाम व आगजनी
सुबह दुकानदार जब शॉप खेलने पहुंचा तो ताले टूटे मिले। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुकान में जांच की तो सारा सामान बिखरा मिला। साथ ही पांच लाख रुपए का सामान गायब मिला। इतना ही नहीं जब कैमरे देखे तो डीवीआर ही गायब मिली। कोसली थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।