Best24News, रेवाडी: यहां गुजर रही मुद्रा-दिल्ली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तेल पाइपलाइन में सेंध लगा दी। गांव शहबाजपुर के पास चोरों ने वाल्व लगाकर डीजल चोरी करने का प्रयास किया। प्रेशर अधिक होने कारण डीजल खेत में फैल गया। चोर वॉल्व को बंद कर मौके से फरार हो गए।Haryana News : इस शहर में 24 फरवरी से होगा कबड्डी का तीन दिवसीय महाकुम्भ
बता दे कि मुद्रा-दिल्ली पाइपलाइन गांव शहबाजपुर के पास से गुजर रही है। चोर कई बार इस पाईप लाईन से तेल चोरी कर चुके है। बार बार ये पाईप लाईन चोरो के निशाने पर है।
रात के समय शहबाजपुर के निकट खेत में चोरों ने गड्ढा खोद कर डीजल चोरी करने के लिए 2 वॉल्व लगा दिए। चोरों ने डीजल निकालना शुरू कर दिया। प्रेशर अधिक होने कारण डीजल खेत में फैल गया और चोर वॉल्व को बंद कर मौके से फरार हो गए। आंशका है चोरो ने दोबारा इस वाल्व से तेल लेन आएंगे।
सुबह पहुचे कर्मचारी: कंपनी के कंट्रोल रूप में पाइपलाइन से तेल लीक का अलार्म बज गया। सूचना के बाद कंपनी व तेल पाइपलाइन की सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी गांव शहबाजपुर पहुंचे। गड्ढे के चारों ओर खेत में भी डीजल फैला हुआ था।
Gang war in Gurugram :लॉरेंस के गुर्गों ने कौशल के गुर्गे को गोलियों से भूना
सिक्योरिटी के बावजूद सेंधमारी
कंपनी की ओर पाइपलाइन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एंड सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड को दी हुई है। कंपनी की तरफ से पेट्रोलिंग के लिए सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद चोर पाइपलाइन में सेंध लगाने में कामयाब हो रहे हैं।
कसौला थाना पुलिस ने एजेंसी के सुपरवाइजर महेंद्र सिंह की शिकायत पर तेल पाइपलाइन में सेंध के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।