रेवाड़ी: जिले के गांव किशनगढ़ स्थित एक घर में चोरों ने सेंघ लगा दी और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। दूसरी ओर गांव मसानी के बस स्टाप स्थित एक क्लीनिक में सेंध लगा कर चोर नकदी चोरी कर ले गए।
पुलिस को दी शिकायत में गांव किशनगढ़ निवासी लाल सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम में रह रहे अपने बेटे के पास चले गए थे। 15 दिसंबर की शाम को उनके भाई दीनदयाल ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है।
16 दिसंबर की सुबह वापस लौटे तो घर के सभी ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोर कमरे में रखी अलमारी से सोने की तीन अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी व चेन, सोने की चेन व टिका, 11 चांदी के सिक्के, चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चांदी की अंगूठी और करीब 29 हजार रुपये चोरी कर ले गए। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।