Haryana: अवैध कारोबार करने वाले प्रवीण कुमार की संपति पर नारनौल में चला बुलडोजर

parveen nnl

हरियाणा: योगी की तर्ज पर अब हरियाणा में मनेाहर सरकार नशे का अवैध कारोबार करने वालों की अवैध संपत्तियों को गिराने का अभियान चला रही है। नारनौल पुलिस ने शनिवार देर रात को बाछोद गांव में नशे का अवैध कारोबार करने वाले प्रवीण कुमार के अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहाया गया।खालितानी समर्थक अृमपाल को इस गांव से काबू, जानिए अब क्या होगा

कौन है प्रवीण: पीडब्ल्यूडी विभाग ने शिकायत दी थी कि प्रवीण कुमार ने विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। प्रवीण द्वारा किए गए अवैध कब्जे को तोड़ा गया है।

पुलिस अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि प्रवीण पर नशे का अवैध कारोबार करने के पहले से ही 5 मामले दर्ज हैं
Political News: डा सतीश खोला ने ली भाजपा पदाधिकारियो की बैठक, जानिए क्या दिया संदेश
इस कार्रवाई की ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन व पुलिस की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि प्रवीण कुमार ने गांव में अवैध निर्माण किया हुआ था और नशे का कारोबार करता है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस ने इस अवैध निर्माण को गिरा कर सराहनीय काम किया है।