भिवाड़ी: बसपा का झंडा कोई पकडने वाला नहीं है। एक बार फिर बसपा का खेमा एक बार फिर सेंधमारी का शिकार हो गई है। पहले कांग्रेस ने बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे इमरान खान को तोड़कर कांग्रेस का टिकट दिया और अब बसपा के टिकट पर उतारे गए दूसरे प्रत्याशी हेमकरण ने भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ को अपना समर्थन दे दिया है।BJP News: भाजपा महिला मोर्चा के विस्तार के लिए रेवाडी में बैठके आयोजित
बसपा की सीट हुई खाली: बसपा के भी बुरे दिन आ गया है। इस पार्टी का कोई झंडा थामने को ही तैयार नही हैा इमरान खान के बाद अब प्रत्याशी हेमकरण ने बसपा को बाय बाय कर दिया है।हरियाणा के रेवाडी में पति ने की पत्नी की जमकर पिटाई, कमरे में बंद करके फरार
बाबा ने हेमकर को देकर भाजपा का पटका पहनाते हुए मुंह मिठा करवाया। जोड़-तोड़ की यह पूरी स्क्रिप्ट भिवाड़ी स्थित बसपा प्रत्याशी हेमकरण के चुनाव कार्यालय पर लिखी गई। जहां बाबा बालक नाथ की मौजूदगी में बसपा प्रत्याशी हेमकरण ने उन्हें अपना समर्थन दिया। बाबा ने भी लड्डू खिलाकर हेमकरण का मुंह मीठा कराया और भाजपा का पटका पहनाया।