कोसली: अपराध शाखा-I रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने दुकान का ताला तोड़ कर मोबाइल व अन्य मोबाइल एसेसरीज के सामान को चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा-I रेवाड़ी ने थाना कोसली क्षेत्र के जुट्डी रोड मेन बाजार से दुकान का ताला तोड़ कर मोबाइल व अन्य मोबाइल एसेसरीज के सामान को चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल पलाईबारी हाथिया निवासी अलोकदास पुत्र नितायदास के रूप में हुई है।Rewari: लूटरों को हथियार उपलब्ध करने वाले रिमांड पर
मोबाईल फोन बरामद : 18 मई को राजकुमार पुत्र श्री होशयार सिह निवासी गांव बिरड जिला झज्जर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने जुट्डी रोड मेन बाजार मे शिवम मोबाईल गैलरी के नाम से दुकान की हुई . 18 मई की रात्री को किसी अज्ञात चोरो ने मेरी दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे 10 मोबाइल नोकिया की पैड , एक सैमसंग एनरोड A03 कोर व अन्य मोबाइल एसेसरीज के सामान को चोरी कर लिया है।
Rewari: नपा धारूहेड़ा की हाउस मिटिंग 26 को
चोर को लिया रिमांड पर: थाना कोसली पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद बुधवार को अपराध शाखा-I रेवाड़ी की टीम ने मामले में एक आरोपी अलोकदास पुत्र नितायदास को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

















