Breaking News: 83 साल पुराना रेवाड़ी का पोस्ट ओफिस बंद

POST OFFICE RE

Rewari News, Best24News : हरियाण रेवाड़ी जंक्शन पर रेलवे माल गोदाम पर बना डाकघर बंद कर दिया गया है। इसे गुरुग्राम में मर्ज किया गया है। यह डाकघर आजादी से पहले करीब 83 साल पुराना था। यहां से स्टाफ को भी दूसरे डाकघर में भेज दिया गया है। फिलहाल इस पर ताला लटका हुआ है।Haryana: कौशल रोजगार निगम करेगा 10000 श्रमिक भर्ती, 1.38 लाख मिलेगी सैलरी, जानिए भर्ती की डिटेल्स

गौरतलब है कि रेल डाक सेवा के लिए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के निकट पुरानी बिल्डिंग में डाकघर आजादी से पहले खुला था। ये ऐसा डाकघर था, जहां पर लोग शाम 7 बजे तक डाक सुविधाओं का लाभ ले सकते थे। इसके आसपास के एरिया में 30 से ज्यादा कॉलोनी के अलावा रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर पर रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं मिल रही थीं।Bhiwadi: पानी रोकने के लिए पूर्व उपचेयरपर्सन ने तिजारा के विधायक से की मुलाकात

दिसंबर माह में इसे मर्ज करके यहां पर ताला लगा दिया गया है। जैसे ही आसपास के लोगों को डाकघर से मिलने वाली सुविधाएं मिलनी बंद हुई तो लोगो का इसका पता चला। कुछ सामाजिक संगठन ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से इस डाकघर को मर्ज नहीं करने यानि दोबारा खुलवाने की गुहार लगाई है।

गुरूग्राम किया गया मर्ज: पता चला कि इस पोस्टआफिस को गुरूग्राम कार्यालय में मर्ज कर दिया गया है। कार्यालय के बंद हो आस पास की 30 से अधिक कालोनियों के लिए अब ये सुविधा परेशानी बन गई है।