रेवाडी: सुनील चौहान। ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के आगामी सत्र की कार्यवाही के लिए प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व 16 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव 29 अगस्त को करवाए जाएंगे। चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा के कोलेजियम सदस्यों के चुने जाने के बाद गवर्निंग बॉडी के चुनावों से पूर्व सभा के कोलेजियम सदस्यों की लिस्ट व सभी चुनाव संबंधित जानकारी ब्रह्मगढ़ परिसर में 2 अगस्त को सुबह 10 बजे चस्पा कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को प्रधान व अन्य पदों सहित कार्यकारिणी के होने वाले चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अगस्त से 14 अगस्त सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। नामांकन पत्रों की छंटनी व उम्मीदवारों की सूची 16 अगस्त सुबह 10 बजे से 1 बजे जारी होगी। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को नामांकन वापसी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे, चुनाव चिन्ह आवंटन दोपहर बाद 3 बजे व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 4 बजे सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।
सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग, फिर मतगणना:
चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होने के बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। यादव ने बताया कि उम्मीदवार अपना एक फोटो, नामांकन पत्र स्वयं रिटर्निंग अधिकारी के सम्मुख एक प्रस्तावक व एक अनुमोदक सहित प्रस्तुत करना होगा
नामांकन पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र की एक एक छाया प्रति, निर्धारित शुल्क की असल रसीद प्रस्तुत करनी होगी व प्रत्येक मतदाता को मतदान के समय अपना कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर अवश्य आना होगा अन्यथा मतदाता को मतदान करने का अधिकार नहीं होगा।
ब्राह्मण सभा के चुनाव पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के आदेश की अनुपालना में स्टेट रजिस्ट्रार ऑफ हरियाणा के आदेशानुसार यह चुनाव आजीवन सदस्य 2015 वर्ष की मतदाता सूची में से चुने गए कोलेजियम सदस्यों मतदान द्वारा होगा।