Rewari: चोरी की बाइक को बेचने से पहले दोनो दबोचे

धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित पैट्रोल पंप से बाइक चोरी करके बेचने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है।

Thana Dhr

आरोपितो की पहचान रालियावास निवासी दीपक तथा विकाश के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया है।Rewari Crime: 97 मिलीग्राम स्मैक के आरोपी काबू

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत मे ढाकिया के रहने वाले पंकज ने बताया था कि वह 29 जून का अपने भाई के साथ धारूहेड़ा आए थे। उसने मोटरसाईकिल को जंगल बब्लर के सामने पट्रोल पम्प के पास खडी किया था। जब वे किसी काम से आ गए थे, जब वे वापस आए तो वहां से बाइक गायब मिली।
Rewari Accident: तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने बाइक सवार दो श्रमिको को कूचला

दोनो को दबोचा: पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एएसआई चमन चौहान ने बताया कि उसे मुखबीर से पता चला था कि वे चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में एक गांव में खडे हुए है। टीम ने मौके पर जाकर दोनो को दबोच लिया।