भिवाडी / धारूहेडा: सुनील चौहान . भारतीय सेना के घायल सैनिको के लिए मंगलवार को नगीना गार्डन में युवा जीवन रक्षक रक्तादान सेवा समिति की ओर से अमर शहीद सैनिक निखिल दायमा की जन्म दिवस की स्मृति में 33 वां रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर 711 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर मेें दिल्ली आर्मी से आई टीम ने रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया। शिविर का शुभारंभ शहीद निखिल के पिता मनजीत दायमा ने रिबन काट कर किया। उन्होंने कहा हम सेना मे भर्ती होकर बोर्डर पर जाकर लड तो नहीं सकते, लेकिन सैनिक भाईयो के लिए साल में एक बार रक्तदान तो कर सकते है। उन्होंने कहा सैनिको के लिए दिए गया रक्तदान देश सेवा कम नहीं है। उन्होंने आमजन से जाति, धर्म व राजनीति से उपर उठकर ज्यादा से जयादा रक्तदान करने की अपील की। शिविर में अखिल भारतीय गुजर परिषद, पंजाबी सभा, सीटी नसिंग होम, सर्व सेवा संस्ािान, महाराजा सुरजकल जन कल्याण समिति, बीएम भिवाडी, रीटरी क्लब, युवा सेवा समिति अनमोल फाउंडेशन, भिवाडी समाज, भिवाडी स्पोटर्स क्लब, हिंदू युवा राष्ट्रवादी परिषद, धारूहेडा व भिवाडी समाज से जुडे लोगों 711 ने लोगो नें रक्तदान किया। इस मौके पर पार्षद जगपाल दायमा, विक्रम, जीत सिंह दायमा, दिनेश वेदी, , अभय, जतिंदर दायम, सतीश चंद, प्रविंद्र, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, सविता दायमा, जीत, सोनू, अनिल, अजमेर मलिक, राहुल, सागर अरोडा, कमल विष्णुदत, च्रदभान मौजूद रहे।
Uncategorized