Rewari: खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलो का किया ओचक निरीक्षण

school

धारूहेडा: खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल सिंह ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाम्बड व भटसाणा स्कूल में मिड डे मील व स्कूल में चल रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। वही राजकीय उच्च विद्यालय निखरी में स्टाफ मीटिंग ली और स्कूल में अधिक से अधिक बच्चों का प्रवेश करने व समाज के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।Haryana News: शस्त्र लाइसेंस के लिए अब कार्यालयो के नही काटने पडेगे चक्कर

 

निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने रखरखाव के लिए विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की और इसी तरह आगे कार्य करने के लिए स्टाफ को प्रेरित किया। विद्यालय प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि राजकीय स्कूल भटसाना विभाग की हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है व स्थान प्राप्त करता है ।
Dharuhera: कूडे का धुआं बना जान लेवा, धुएं से बेहोश हुआ खिलाडी
 

इस अवसर पर मुख्य शिक्षक चंद्रशेखर, रमेश शास्त्री, आशीष कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार, श्याम सिंह, पिंकी देवी, प्रवीण कुमार व पीटीएस संजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।