Sikh for Justice से जुड़े ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक.. जानिए क्यों ?

खालिस्तानी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के खिलाफ केंद्र सरकार (centerl Govt)ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ से जुड़े ऐप्स और वेबसाइट को  9website & apps) ब्लॉक कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से अफरा तफरी मच गई है।

शिकायत लेकर आई महिला को होमगार्ड ने बनाया हवस का शिकार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन करने का आदेश दिया है।
मिनिस्ट्री का कहना है, ‘इंटेलिजेंस इनपुट में बताया गया है कि यह चैनल पंजाब विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन मीडिया का इस्तेमाल कर अशांति पैदा करने का प्रयास करता रहा है। इसके चलते सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियमों के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए पंजाब पॉलिटिक्स टीवी के डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया था।’
हरियाणा: पेपर सॉल्वर गैंग का सगरना सीबीआई कर्मी गिरफ्तार, आठ राज्यों में फैला है जाल

Ministry of Information & Broadcasting has ordered blocking of apps, website, and social media accounts of foreign-based “Punjab Politics TV” having close links with Sikhs For Justice

— ANI (@ANI) February 22, 2022
सिख्स फॉर जस्टिस नाम के संगठन पर अलगाववादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के आरोप लगते रहे हैं। कुछ वक्त पहले लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके में भी इसी संगठन का नाम शामिल आया था। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा चूक के मामले में भी यह संगठन चर्चित हुआ था।
रेवाड़ी में Spa Center की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 लड़कियों व मैनेजर काबू
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक से जुड़े केस के वकीलों को इस संगठन की ओर से धमकी दिए जाने की बात सामने आई थी। यही नहीं इस संगठन का नाम ब्रिटेन समेत कई देशों में खालिस्तान के समर्थन में रेफरेंडम कराने के मामले में भी सामने आया था।