मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Blast in Rewari: FSL रिपोर्ट का इंतजार, 8 दिन से कोई हताहत नहीं ?

On: April 6, 2024 6:06 PM
Follow Us:

Blast in Rewari: धारूहेड़ा की लाईफ लॉग कंपनी में डस्ट कलेक्टर से झुलसे 16 श्रमिको की मोत हो चुकी है। 8 दिन से कोई हताहत नहीं है। फिलहाल झुलसे हुए 9 श्रमिको को उपचार जारी है। अस्पताल में भर्ती हुए मरीजो के परिजनो की सांसे अटकी हुई है।

बता दे 16 मार्च को (life Long Blast) लाइफ लॉग कंपनी डस्ट कलैक्टर बलास्ट हो गया था। उस दिन 39 श्रमिक झुलसे गए थे। झुलसे हुए श्रमिको को रेवाडी, धारूहेडा भर्ती करवाया गया था। हालात गंभीर के चलते 23 श्रमिको 16 मार्च को रोहतक रैफर किया गया था।

यह भी पढ़ें  MG Comet EV: ये है दुनिया की सबसे सस्ती कार, एक KM दूरी का सिर्फ 15 पैसे आएगा खर्च, जानिए फिचर्स व कीमत

 

वहीं चार श्रमिको को दिल्ली सफरदंग रैफर किया गया था। दिल्ली में तीन तथा रोहतक (Rohtak)  में 13 श्रमिको की मोत हो चुकी है। फिलहाल तीन अस्पतालो में 9 श्रमिक अभी भी उपचाराधीन है। जबकि 16 की छुट्टी हो चुकी है।

blast photo

मधुवन रिपोर्ट पर टिकी निगाहें: पुलिस का कहना है मधुवन से जो रिपोर्ट आएगी उसकी मे सारा मामला साफ होगा कि दोषी कौन है। 27 मार्च को मुधवन से आई एफएसएस टीम ने कंपनी का निरीक्षण किया गया था। अभी तक एफएसएल की रिर्पोट नही आई है।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: बदमाशों ने बैंककमी से मारपीट कर नकदी व मोबाइल छीना, CCTV में कैद हुई वारदात

रिपोर्ट का इंतजार: थाना प्रभारी ने बताया कि एसआईटी के साथ एफएसएल की ओर से टैक्ननीकल रिपोर्ट आनी बाकी है। जांच में जो भी दोषी होनी उन पर कार्यवाही होगी। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा।
===========

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now