रेवाडी: भिवाडी में बाइक चोरी करके रेवाडी मे बेचते हुए दो चोरो को पुलिस ने पकडने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है तथा मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी विवेक और खासापुरा निवासी जतिन को दबोच लिया है।Rewari: शराबी भतीजे ने पीट-पीट कर दी बुजुर्ग ताई की हत्या, पुलिस ने दो घंटे मे ही दबोचा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-3 चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी विवेक और खासापुरा निवासी जतिन के पास चोरी की बाइक है। आरोपी इस समय बावल की तरफ से आ रहे हैं।
नाकाबंदी कर दबोचे: पुलिस की टीम ने राजीव चौक के समीप नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान आए दोनों को जांच के लिए रोक लिया और दस्तावेज मांगे। आरोपी बाइक के कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए और नंबर प्लेट के बारे में भी कुछ नहीं बता पाए।Triple murder in Haryana: हिसार में पत्नी ओर दो सालो की हत्या, पूरा गांव सील
बदली हुई थी नंबर प्लेट: बदमाश इस बाइक को रेवाडी मे बेचने वाले थे। बदमाशो ने बाइक पर नंबर प्लेट बदली हुई थी ताकि पकडे नहीं जा सके। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि यह बाइक भिवाड़ी से चोरी करके लाए हैं।

















