FasTag Users के लिए बडी खबर: अब इनको देना होगा दोगुना टोल, जानिए क्यों ?

FasTag Users के लिए बडी खबर: अब इनको देना होगा दोगुना टोल, जानिए क्यों
FasTag Users के लिए बडी खबर: अब इनको देना होगा दोगुना टोल, जानिए क्यों

FasTag Users : अगर आप भी अपने गाडी पर FasTag यू​ज कर रहे है तो यह न्यूज आपकी लिए बहत जरूरी है। कहीं ऐसा नहीं हो कि आपकी लापरवाही से आपका हर बार उब्बल FasTag कर रहा हो। क्योंकि ये बाते अभी सामने आई है थोडी सी लापरवाही के चलते अब FasTag Users को दोगुना टोल देना होगा।

क्यों होता है ऐसा: बता दे जल्दी टोल से गुजरने के लिए FasTag की सुविधा लागू की गई है। लेकिन इसके यूज करने के तरीका ठीक नहीं होना आपके लिए ये महंगा भी पड जाता है्। FasTag Users

जानकारी ही नहीं: नब्बे फीसदी लोगोंं को इस बात का पता ही नहीं है कि FasTag उब्बल भी कट सकता है। अगर किसी का कटा भी होगा तो यह समझ गया होगा कि मैसेज लेट आया होगा।FasTag Users

नए नियम बना आफत: बता दे कि आजकल नेशन हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI)  की ओर फास्टैग के लिए नए नियम तय किए गए हैं। इस नियम के चलते एनएचएआई की नइई गाइडलान पर नजर दौड़ाएं तो टोल प्लाजा एक छोटी से गलती आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। सबसे अहम बात यह है इसका हमें पता भी नही चलता है।FasTag Users 

जानिए क्योंं देना होगा दोगुना टोल

NHAI ने जो नई गाइडलाइन जारी की है उसके गाइडलाइन के अनुसार अगर गाड़ी की विंडशील्ड पर सही तरीके से फास्टैग नहीं लगा है तो वाहन चालक को टोल प्लाजा पर एक बार नहीं बल्कि दो बार FasTag चुकाना होगा।

 

जानिए कैसे बचे इस फाल्ट से

वाहन चालक FasTag लगाते समय यह ध्यान रखें कि फास्टैग की विंडशील्ड हमेशा वाहन के शीशे के बीचों बीच हो। ये फास्टैग अंदर की ओर से लगाया गया हो। अगर इसे दूसरी जगह पर चिपकाया जाता है तो इससे स्कैनिंग में दिक्कत होती है। बस यही लापरवाही आपके लिए आफत बन जाती है।FasTag Users