चुनाव से पहले बेरोजगार युवकों को बडा तोहफा, बिना परीक्षा के हरियाणा में 60 हजार युवक होगें भर्ती, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

cm haryana

हरियाणा: हरियाणा में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की बाट जोह रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी न्यूज है। हरियाणा सरकार प्रदेश में हजार दो हजार नहीं 60 हज़ार युवाओं को रोजगार देने जा रही है। सबसे अहम बात यह है इनकी नियुक्ति् बिना किसी टेस्ट के ही की जाएगी।अयोध्या जाने वाले यात्रियों को झटका, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किया रद्द, जानिए क्या है वजय

चुनाव से पहले बडा तोहफा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रुप C व D पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन के भीतर ग्रुप D की नौकरी पर साढ़े 13 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग दे दी जाएगी। वहीं, ग्रुप C भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।

60 हजार को मिलेग रोजगार: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मिशन 60 हजार के तहत, प्रदेश सरकार 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के 7,500 युवाओं को वन मित्र नियुक्त करेगी, जो तीन साल तक रोपे गए पौधों की देखरेख करेंगें। इसके लिए उन्हें प्रत्येक महीने 15 हजार रूपए सैलरी दी जाएगी।VIDA के बाद Hero की आ रही Hero Electric Duet E Scooter, जनिए खासियत

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से 15 हजार संविदा कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। विदेशी सहयोग विभाग के माध्यम से 5 हजार ऐसे युवाओं को विदेश में रोजगार की सुविधा प्रदान की जाएग। औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सीएससी के लिए साढ़े 7 हजार ई- सेवा मित्र नियुक्त किए जाएंगे।

ठेकेदारी के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित

उन्होंने बताया कि सरकार इन्हें बिना किसी गवाह की आवश्यकता के 1 साल के लिए 3 लाख रुपये का ऋण भी देगी। इस कार्यक्रम के तहत, प्रशिक्षित युवाओं को 25 लाख रुपये तक के कार्यों के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी। यह गारंटी सरकार देगी। सरकार की इस पहल से 60 हजार बरोजगारो का आसानी से रोजगार मिल सकेगा।

हरियाणा सीएम ने कहा कि मिशन 60 हजार के तहत सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ डिग्री वाले 15 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें ठेकेदारी के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जाएगा।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan