बार एसोसिएशन रेवाड़ी का बडा फैसला: होल्डिंग व पोस्टर लगाने पर लगाई रोक

REWARI COURT

रेवाड़ी: जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रत्येक वर्ष होने वाले बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के चुनाव के लिए इस बार भी पांच पदों के लिए चुनाव लड़ा जाएगा। इतना ही इस बार बार एसोसिएशन ने बडा फेसला लिया है। चुनाव के चलते होल्डिंग व पोस्टर लगाने पर लगाई रोक लगा दी गई है।दिल्ली-गुरुग्राम का ट्रैफिक दबाब होगा आधा, जानिए किस दिन शुरू होगा द्वारका एक्सप्रेस-वे

चुनाव कार्यक्रम के तहत 4 और 5 दिसंबर को नामांकन जिला बार रूम में सुबह 11 से 3 बजे तक भरे जाएंगे। जिला बार एसोसिएशन की ओर से चुनाव समिति ने वार्षिक चुनाव के लिए कार्यक्रम मतदाता सूची फाइनल होने के साथ ही घोषित कर दिया।

ELECTION 1

इस दिन होगी छटनी- 5 दिसंबर को 3 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 6 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लेने के लिए 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न करने के लिए चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी तिवारी, सतीश डागर शमशेर सिंह यादव, नरेश कुमार यादव, चौधरी चरण सिंह और चंदन सिंह एडवोकेट को जिम्मेदारी दी गई है।Weather: दो दिनों तक बरसेंगे बदरा, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार

15 दिसबर को होगा चुनाव- चुनाव अधिकारी अश्विनी तिवारी ने बताया कि 15 दिसंबर को सुबह 9 से 4 बजे तक ईवीएम से मतदान कराए जाएंगे। इसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गईं है। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने इस संदर्भ में रेवाड़ी जिला चुनाव अधिकारी को ईवीएम मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी है।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में 1728 मतदाता जिला बार एसोसिएशन में प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सहसचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव कर सकेंगे।