रेवाड़ी। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस दौरान रेवाड़ी से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 11 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी। साथ ही 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ?
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर मंडल पर फुलेरा.डेगाना रेलखंड के मध्य स्थित फुलेरा.गोविंदी मारवाड स्टेशनों के बीच फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
——–
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा दिनांक 27.12.23 (01 ट्रिप) को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 27.12.23 (01 ट्रिप) को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19620, रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह पीपली का बास तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पीपली का बास-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 25.12.23 से 27.12.23 तक (03 ट्रिप) फुलेरा के स्थान पर पीपली का बास से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा – पीपली का बास के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19622, रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (03 ट्रिप) रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह पीपली का बास तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा पीपली का बास-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 से 26.12.23 तक (04 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19337, इंदौर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19338, दिल्ली सराय-इंदौर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह पिपली का बास तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पिपली का बास-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) फुलेरा के स्थान पर पीपली का बास से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा – पीपली का बास के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
——-
इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन (प्रारंभिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रतनगढ़-डेगाना होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 14088, जैसलमेर- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (03 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 20.12.23, 21.12.23, 23.12.23, 25.12.23, 27.12.23 व 28.12.23 को (06 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
Haryana BPL Card: हरियाणा में बीपीएल परिवारों की हुई मौज, अब सर्दी सर्दी मुफ्त मिलेगा ये राशन
- गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 25.12.23 व 27.12.23 को (02 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-सादुलपुर-रतनगढ़-डेगाना होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 24.12.23 व 27.12.23 को (02 ट्रिप) चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ़-डेगाना- जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 22463, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 18.12.23, 19.12.23, 21.12.23, 23.12.23, 25.12.23 व 26.12.23 को (06 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रतनगढ़-डेगाना होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ़-डेगाना होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-सादुलपुर होकर संचालित होगी।
Haryana: ओयो होटल पर रेड, कमरे खोले हो पुलिस के उड गए होश
- गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द (प्रारंभिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 09617, रेवाड़ी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09618, रोहतक-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।
Offer: दीवाली पर Vivo ने दिया इतना बडा आफर, सबकी उड गई नींद
- गाड़ी संख्या 09629, जयपुर-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09630, फुलेरा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12066, दिल्ली सराय- अजमेर रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12466, भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ीसंख्या 20474, उदयपुर- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20978, दिल्ली कैंट- अजमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22985, उदयपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
Dharuhera: नपा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप
- गाड़ी संख्या 22986, दिल्ली सराय- उदयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 व 27.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 व 28.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19617, मदार-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19620, रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20473, दिल्ली सराय-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 से 26.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।