हरियाणा में मरीजों को बड़ा झटका, इस दिन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, OPD रहेगी बंद

DOCTOR

हरियाणा: बार बार चेतावनी के बावजूद हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की मांगे नही मानी जा रही है। इसी के चलते एक बार फिर ऐसोसिएशन ने 27 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाओं (Emergency Servise) के साथ ओपीडी भी पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है।देश-विदेश तक फैली है रेवाड़ी की रेवड़ी की महक, आपने चखा क्या ?

हरियाणा में बुधवार यानि कल से को मरीजों को फिर झटका लगेगा। इस दिन से डॉक्टरों की हड़ताल (Doctor Strike) के कारण OPD पूरी तरह से बंद रहेगी। डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं होने पर 29 दिसंबर से इमरजेंसी सेवाओं (Emergency Servise) के साथ ओपीडी भी पूरी तरह बंद कर दी जायेगी यानि डाक्टरो की हडताल आगे लंबी हो सकती है।

मरीजो को होेगी परेशानी: अचालक पूरी सेवाएं बंद होने से मरीजों केे लिए परेेशानी बढने वाली है। बार बार चेतावनी के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने ये ऐलान किया है। ऐसे में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए यह सप्ताह भारी पड़ने वाला है.रेवाड़ी में डबल मर्डर व 25-25 हजार के ईनामी बदमाश गुरूग्राम में काबू

मांगो को लेकर चुकी है कई बार बैठक
सरकार ने एसोसिएशन को बातचीत के लिए बुलाया था, जिसमें अपर मुख्य सचिव जी अनुपमा समेत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में डॉक्टरों की मांगों पर चर्चा हुई, लेकिन सरकार ने स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए बांड राशि के मुद्दे को छोड़कर उनकी प्रमुख मांगों पर शीर्ष अधिकारियों से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।

 

जानिए क्या है इनकी मांगें
1. डॉक्टरों के लिए विशेषज्ञ कैडर बनाने
2. डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन (ASP) योजना लागू करने
3. एसएमओ की सीधी भर्ती पर तुरंत रोक लगाने
4. पीजी के लिए बांड राशि 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की मांग