Big accident in Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर के पास शुक्रवार को बडा हादसा हो गया है। चालक को ऐसी झपकी आई कि पांच लोगों की एक झटके में मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि र्स्कोपियो की छत उधड़ती हुई पीछे डिक्की तक जा पहुंची।
बीकानेर जिले की नोखा पुलिस ने बताया कि सभी लोग गंगानगर से होते हुए गुजरात की ओर जा रहे थे। र्स्कोपियो भारत माला रोड से होकर गुजर रही थी और बेहद ही तेज रफ्तार में थी। अचानक चालक को नींद की झपकी आई और गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।
उसे ट्रक से अलग करने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। ट्रक चालक ने ही पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि स्कोर्पियो कबाड़ में बदल गई।
Paytm Crisis: NHAI के फैसले से 2.5 करोड़ यूजर्स की अटकी सांस
इनकी हुई मौत: गुजरात के डॉ, प्रतीक, उनकी पत्नी हेतल, गुजरात में ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ, पूजा, उनके पति के साथ ही प्रतीक और हेतल की 18 महीने की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
लाशें ही आपस में चिपक गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को अलग कर मुर्दाघर में रखवाया। गुजरात निवासी परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Bharat Bandh: आंदोलन शुरू, जानिए कहां कहां है जाम, क्या क्या सुविधाएं होगी प्रभावित
पांचों के शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिवार के सदस्यों को मौत की सूचना दे दी गई है। वे लोग गुजरात से रवाना होकर बीकानेर आ रहे हैं।