Big Accident: रेवाड़ी से हरिद्वार धूमने आए दो भाइयों सहित चार की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

रेवाड़ी से हरिद्वार धूमने आए दो भाइयों सहित चार की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
रेवाड़ी से हरिद्वार धूमने आए दो भाइयों सहित चार की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

Big Accident, Best24News: हरियाणा में जिला रेवाड़ी से से उत्तराखंड के हरिद्वार नए साल पर घूमने गए 5 दोस्तों की कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो चेचरे भाईयों सहित 4 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि 5वां युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि जिला रेवाड़ी के गांव लिसाना के रहने 27 वर्षीय केहर सिंह, 38 वर्षीय प्रकाश, 25 वर्षीय आदित्य, 27 वर्षीय मनीष व 37 वर्षीय महिपाल सिंह 31 दिसंबर को नए साल पर हरिद्वार धूमने आए थे। हरिद्वार के पास हाईवे पर देर रात को हाईवे पर खडे ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

रेवाड़ी से हरिद्वार धूमने आए दो भाइयों सहित चार की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
रेवाड़ी से हरिद्वार धूमने आए दो भाइयों सहित चार की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

जिसके चलते कारण केहर, आदित्य मनीष व प्रकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिपाल अस्पताल में मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।

मरने वालों में दो चचेरे भाई: जैसे ही हादसे की सूचना गांव में लगी तो मातम छा गया। पुलिस ने बताया कि मृतक केहर सिंह शादीशुदा है और सरकारी नौकरी करता था। जबकि मृतक मनीष लिसाना कॉलेज में ही कर्मचारी था। मनीष और केहर सिंह दोनों चचेरे भाई थे।

हादसे में ट्रेक्टसी ड्राइवर प्रकाश की भी मौत हो गई जबकि चौथा आदित्य मजदूरी का काम करता था । नए साल पर खुशिया मनाने गए चार युवको की मौत से गांव में मातम छा गया